कल उज्जैन आएगी स्टार्टअप यात्रा, बूट कैंप में होंगे कार्यक्रम
Ujjain @ युवाओं को नवाचार से जोड़ने के लिए शुरू की गई स्टार्टअप यात्रा 30 जुलाई को उज्जैन आएगी। यात्रा के दौरान शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बूट कैंप लगाया जाएगा। भारत सरकार के आैद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के सहयोग से मप्र शासन द्वारा स्टार्टअप यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा पूरे प्रदेश के प्रमुख नगरों से गुजरेगी। यात्रा 30 जुलाई को उज्जैन पहुंचेगी। यात्रा के दौरान हर शहर में बूट कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें शहर में स्टार्टअप के ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उज्जैन व आसपास के सभी विद्यार्थी, तकनीकी विद्यार्थियों के अलावा सामान्य जन को भी मंच प्रदान किया जाएगा। जहां वे स्टार्टअप के संबंध में नए आइडिया प्रस्तुत कर अपने आइडिया चार सदस्यीय ज्यूरी के समक्ष रखेंगे। चुनिंदा बेहतर आइडियाज को इंदौर में 1 से 3 अगस्त तक होने वाले ग्रांड फिनाले में अवसर दिया जाएगा।