बस्ती चौपाल को लेकर ग्रामीण मंडलों की बैठक तय
उज्जैन। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा उज्जैन ग्रामीण मंडलों की बैठकें आज से प्रारंभ होंगी। वहीं 6 अगस्त से बस्ती चौपाल कार्यक्रम प्रारंभ होगा। जिला प्रभारी ओमप्रकाश मोहने एवं अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपतलाल डाबी के अनुसार आज 29 जुलाई को उन्हेल मंडल की बैठक हनुमान बाग पर दोपहर 12 बजे से होगी। कल 30 जुलाई को बड़नगर मंडल की बैठक नरसिंग टेकरी पर शाम 7 बजे से होगी। 30 को ही उज्जैन ग्रामीण मंडल की बैठक भाजपा कार्यालय लोकशक्ती भवन पर दोपहर 3 बजे से होगी। 1 अगस्त को तराना ग्रामीण मंडल की बैठक विधायक निवास पर सुबह 11 बजे से होगी। 1 को ही घटिया मंडल की बैठक जनपद पंचायत घटिया मे दोपहर 1 बजे से होगी। 2 जुलाई को इंगोरिया मंडल की बैठक गणेश मंदिर पर दोपहर 2 बजे से होगी