आगामी चुनाव में 30 प्रतिशत नए चेहरे को मौका मिले- सिंधिया
Ujjain @ मप्र कांग्रेस चुनाव अभियान समिति प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया आज उज्जैन पंहुचे। भरतपुरी स्थित सामाजिक शोध संस्थान में दोपहर 1.30 बजे संभागीय बैठक में चुनावी मुद्दों और रणनीति पर चर्चा की। सिंधिया की बैठक में संभाग के कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व विधायक व सांसद, पूर्व मंत्री और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। 150 लोगों की इस बैठक में संभाग में चुनाव के मुद्दों पर मंथन किया गया। सिंधिया ने बैठक के बाद मीडिया से चर्चा की और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और पार्टी की चुनावी रणनीति पर भी खुलकर बोले। चुनाव में टिकट बटवारे को लेकर कहा की मेरा मानना है की आगामी चुनाव में 30 प्रतिशत नए चहरे को मोका मिले। केवल जितने वाले प्रत्याशी को ही टिकट मिलेगा। भाजपा और संघ पर भी हमला बोला और कहा की ना मुझे संघ और ना ही भाजपा की चिंता है। इसके आलावा पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की शिवराज सरकार 15 साल में बदहाल करने का रिकॉर्ड हर वोटर तक पंहुचाना है। किसान आत्महत्या कर रहा है महिला और नाबालिग से बलात्कार हो रहे है। केवल जितने वाले प्रत्याशी को टिकट मिलेगा। आगामी चुनाव में 30 प्रतिशत नए चेहरे को मौका मिले ये मेरी मंशा है।