हर्बल कुंकू व गुलाल उपलब्ध करवाने का जिम्मा वन विभाग के जिम्मे सौपा : महाकाल मंदिर
उज्जैन। मंदिर समिति वन विभाग से मंदिर में चढ़ाए जाने के लिए हर्बल गुलाल, कुंकू व अन्य पूजन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निर्णय ले चुकी है। वन विभाग भी मंदिर समिति को यह सामग्री उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। इस संबंध में विभाग की ओर से मंदिर समिति को पत्र भी भेजा जा रहा है। वनोपज संघ महाकाल मंदिर के साथ शहर के अन्य मंदिरों को भी हर्बल पूजन सामग्री उपलब्ध कराएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे प्रदेश के अन्य प्रमुख मंदिरों पर भी हर्बल पूजन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाएं। कलेक्टर व मंदिर समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह के अनुसार वन विभाग के काउंटर को परिसर से हटाकर बाहर जगह दी जाएगी।