महाकाल मंदिर में आज से आरती समय सारणी में हुआ बदलाव
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा से आरती समय सारणी में बदलाव किया गया है | आरती की समय सारणी कुछ इस प्रकार से है | भस्मआरती - तड़के तीन बजे पट खुलेंगे, सोमवार को 2.30 बजे खुलेंगे। सुबह 7 बजे आरती होगी। सुबह 10 बजे नैवेद्य आरती होगी शाम 5 बजे पूजन, (सोमवार को सवारी होने से दोपहर 3 बजे पूजन) शाम 7 बजे सांध्य आरती और रात10.30 बजे शयन आरती |