चुनावी रणनीति को लेकर सिंधिया आज शहर में लेकिन कार्यकर्ताओं से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं
उज्जैन। दोपहर 1.30 बजे संभागीय बैठक में चुनावी मुद्दों और रणनीति पर चर्चा के लिए मप्र कांग्रेस चुनाव अभियान समिति प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया भरतपुरी स्थित सामाजिक शोध संस्थान में बैठक लेंगे |इस बैठक में संभाग में चुनाव के मुद्दों पर मंथन किया जाएगा और कांग्रेस की चुनावी रणनीति तय की जाएगी। बैठक में संभाग के कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व विधायक व सांसद, पूर्व मंत्री और अन्य पदाधिकारी उपस्थित होंगे|