लिखमीदास महाराज की २६८वीं जयंती मनाई
उज्जैन। संत लिखमीदास शैक्षणिक एवं पारमार्थिक समिति द्वारा उर्दुपुरा स्थित समाज की धर्मशाला में संत शिरोमणी लिखमीदास महाराज की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई।
गुरू पुर्णिमा के पावन पर्व के अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि बाबा रामदेव के अनन्य भक्त एवं माली समाज में जन्में संत शिरोमणी लिखमीदास महाराज ने अपने भजनों के माध्यम से समाज को जोडऩे का कार्य किया। आज उनकी प्रेरणा से समाज में शिक्षा की ज्योत जलाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी समाज बंधुओं ने संत श्री के चरणों में पूष्प अर्पित करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। समाज अध्यक्ष नारायण गेहलोत, समिति अध्यक्ष नेमीचंद मारोठिया, पार्षद सपना सांखला, प्रेमलता गेहलोत, लालाराम गेहलोत, प्रेमनारायण मारोठिया, सूरजमल सांखला, चंदन माली, लीलाधर आड़ेतिया, गोपाल बांगरवाल, किशोर कुमार भाटी, गब्बर भाटी, मनोहर गेहलोत, मंगल कछावा, राजेश गेहलोत, नितिन गेहलोत, राजेश सांखला, गजानंद रामी, गजेन्द्र मारोठिया, भूपेन्द्र सांखला, मुकेश भाटी, दुर्गेश वर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन सत्यनारायण कछावा ने किया। आभार विनोद दग्दी ने माना।