हाईटेक हुआ सिटी प्रेस क्लब, मीडियाकर्मियों को 24 घंटे फ्री वाई-फाई सुविधा
कम्प्यूटर पर इंटरनेट व अन्य तकनीकी सुविधाओं का सिटी प्रेसक्लब मुख्य संगठक शेलेन्द्र कुल्मी व संरक्षक रमेश दास ने किया शुभारंभ।
सिटी प्रेसक्लब, उज्जैन। आधुनिक युग में कम्प्यूटर व इंटरनेट की सुविधा अत्यंत जरूरी हैं। इन सुविधाओं के अभाव में हमारे कई मीडियाकर्मियों को खासी तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं। इन्ही सब बातों व तकलीफों के दृष्टिगत सिटी प्रेसक्लब को हाईटेक किया जा रहा हैं। जिस पर शहर के सभी मीडियाकर्मियों के लिए यहाँ आज से 24 घंटे फ्री वाई-फाई व अन्य तकनीकी सुविधाओ की शुरुआत की जा रही है।
यह बात शुक्रवार शाम फ्रीगंज स्थित सिटी प्रेसक्लब के कार्यालय में कम्प्यूटर पर इंटरनेट सहित अन्य तकनीकी सुविधाओं का शुभारंभ कर मुख्य संघटक शैलेन्द्र कुल्मी ने कही। इस दौरान उनके साथ शुभारंभ करने में संरक्षक रमेश दास ने भी अपनी बात कही और इन सुविधाओं के लिए उन्होंने मीडिया कर्मियों के लिए जरूरी सौगात बताया। गौरतलब है कि सिटी प्रेसक्लब मीडियाकर्मियों की अपनी संस्था है। जहाँ समय-समय पर मीडियाकर्मियों के लिए सुविधाएं जुटाई जाती है। इन्ही सुविधाओ में अब 24 घंटे फ्री वाई-फाई, मेल सहित अन्य तकनीकी सुविधाएं भी शामिल हो गई।