भगवान सर्वेश्वर का किया गुरूस्वरूप में श्रृंगार
उज्जैन। श्री कृष्णा, बलराम, सुदामा की विद्यास्थली जगद्गुरु श्री सांदीपनी महर्षि आश्रम में स्थित महर्षि सांदीपनी के आराध्य देव श्री सर्वेश्वर महादेव (गोमती कुण्ड) पर गुरु पूर्णिमा पर्व पर भगवान श्री सर्वेश्वर का भांग व मावे से गुरु स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया गया। पुजारी पं. राहुल व्यास के सानिध्य में पूजन अभिषेक हुआ तथा महाआरती हुई। सुबह से हजारों श्रध्दालुओं ने भगवान के दर्शन किये।