top header advertisement
Home - उज्जैन << सेमीनार-संगोष्ठी के लिये 15 महाविद्यालयों को 7 लाख 20 हजार रुपये आवंटित

सेमीनार-संगोष्ठी के लिये 15 महाविद्यालयों को 7 लाख 20 हजार रुपये आवंटित


 

उज्जैन । उच्च शिक्षा विभाग ने 15 महाविद्यालयों को वर्ष 2018-19 में सेमीनार एवं संगोष्ठी आयोजित करने के लिये 7 लाख 20 हजार रुपये की राशि आवंटित की है। प्राप्त विस्तृत जानकारी के मुताबिक शासकीय टी.आर.एस. महाविद्यालय रीवा में "नेशनल वर्कशाप ऑन रिसर्च मेथौडोलॉजी", शासकीय कस्तुरबा कन्या महाविद्यालय गुना में सेमीनार शोध संगोष्ठी- "पर्यावरण, चेतना एवं साहित्य", शासकीय अग्रणी कन्या महाविद्यालय मुरैना में "नेशनल सिम्पोजियम ऑन वूमेन एम्‍पावरमेंट एण्ड हायर एजुकेशन", शासकीय स्नातक महाविद्यालय टिमरनी हरदा में "पटकथा लेखन, रोजगार एवं कला", शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा में "विदिशा जिले के ऐतिहासिक स्थलों का समाज, साहित्य एवं संस्कृति पर प्रभाव", शासकीय एम.एल.बी. कन्या पीजी महाविद्यालय भोपाल में "राष्ट्रीय संचेतना" विषय पर शोध संगोष्ठी, श्री सीताराम जाजू, शासकीय पीजी कन्या महाविद्यालय नीमच में "साहित्य एवं चित्रकला:अन्तर्सम्‍बंध", शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय होशंगाबाद में "महिला विकास के विविध आयाम", शासकीय कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय उज्जैन में "भारत में नारी की राजनैतिक एवं प्रशासनिक भूमिका तथा स्थिति", शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सिवनी में "नेशनल कांफ्रेंस ऑन इन्वायरमेंटल इश्यूज्" और शासकीय एम.के.बी. वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय जबलपुर में "भारतीय समाज में वृद्धजन" विषय पर एक दिवसीय सेमीनार एवं संगोष्ठी होंगे। एक दिवसीय सेमीनार एवं संगोष्ठी के लिये प्रत्येक महाविद्यालय को 40 हजार रुपये की राशि आवंटित की गई है।

शासकीय महाविद्यालय थांदला जिला झाबुआ में मध्यप्रदेश जनजातियों के आर्थिक विकास में शासकीय योजनाओं की सुविधा, शासकीय मो.ह.गृह विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर में "नेशनल सेमीनार ऑन ऑप्टीमाइजेशन टेक्निक्स पेरेरल कम्प्यूटींग", शासकीय कमला नेहरू महाविद्यालय बालाघाट में "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत-चुनौतियाँ एवं संभावनाएँ" और शासकीय एम.एल.बी. उत्कृष्ट महाविद्यालय ग्वालियर में "महिला सशक्तिकरण उदयीमान प्रवृत्तियाँ" विषय पर दो दिवसीय सेमीनार आयोजित किये जाएंगे। दो दिवसीय सेमीनार एवं संगोष्ठी के लिये महाविद्यालयों को 70 हजार रुपये दिये गये हैं।

 

Leave a reply