शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथियां निर्धारित
उज्जैन । उज्जैन पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री एनडी महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में संस्था स्तर पर प्रवेश (सीएलसी) के लिये इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से संस्था में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिये तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आगामी 29 जुलाई से 1 अगस्त तक किया जायेगा। संस्था में प्रवेश की तिथि 2 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे से रहेगी। इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 3 अगस्त से 5 अगस्त तक रहेगी, जिसमें संस्था में प्रवेश की तिथि 6 अगस्त रहेगी। 7 अगस्त से 9 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद संस्था में प्रवेश की तिथि 10 अगस्त रहेगी और 11 अगस्त से 13 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद संस्था में प्रवेश की तिथि 14 अगस्त रहेगी।