top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले के 4 मॉडल एवम 6 उत्कृष्ट स्कूल में होंगे चयनित शिक्षको के पदांकन

जिले के 4 मॉडल एवम 6 उत्कृष्ट स्कूल में होंगे चयनित शिक्षको के पदांकन


 

उज्जैन 27 जुलाई ।मॉडल एवम उत्कृष्ट स्कूल में पदांकन के लिए आयोजित परीक्षा का परीक्षा फल घोषित हो गया है । जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल ने बताया कि उज्जैन जिले के लिए 224 शिक्षको का चयन हुआ है ।अब इन चयनित शिक्षको की कोंसेलिंग 28 जुलाई को जिला शिक्षा कार्यालय उज्जैन में रखी गई है। एडीपीसी  श्री  गिरीश तिवारी के अनुसार चयन की मेरिट सूची विषय वॉर जारी हुई है जिनमे से मेरिट की प्रथमिकता से स्कूल कोंसेलीग कर दिए जावेगे ।इस प्रक्रिया से सभी उत्कृष्ट एवम मॉडल स्कूल में अब शिक्षक उपलब्ध हो जावेगे । चयन सूची मेल एवम पोर्टल पर उपलब्ध है सभी चयनित शिक्षक 28 जुलाई को प्रातः 10.30 पर जिला कार्यालय में उपस्थित हो ।

 

Leave a reply