श्री वर्मा घट्टिया एवं श्री सोनी खाचरौद एसडीएम नियुक्त
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने आदेश जारी कर डिप्टी कलेक्टर श्री गोपालसिंह वर्मा को एसडीओ एवं एसडीएम घट्टिया नियुक्त किया है। इनका मुख्यालय उज्जैन रहेगा तथा इनको एसडीएम घट्टिया के साथ-साथ कलेक्टर कार्यालय के रीडर, विभागीय जांच, भू-अर्जन, संस्कृति, माफी, नवीन फसल बीमा योजना सहित 16 अन्य शाखाएं सौंपी गई हैं।
इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी को एसडीओ एवं एसडीएम खाचरौद नियुक्त किया गया है।