top header advertisement
Home - उज्जैन << सवारी व्यवस्था के लिये विभागवार निर्देश जारी किये जायें –कलेक्टर

सवारी व्यवस्था के लिये विभागवार निर्देश जारी किये जायें –कलेक्टर


 

अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई

उज्जैन । सवारी व्यवस्था के लिये विभिन्न विभागों को जो दायित्व सौंपे गये हैं, उनके सुस्पष्ट निर्देश विभागवार जारी किये जायें। उक्त निर्देशों का सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पालन करना अनिवार्य है। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये हैं कि सुदृढ़ बैरिकेटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बैरिकेट्स की वजह से यदि कोई गड़बड़ी होती है तो इसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी। कलेक्टर ने नगर निगम को सवारी मार्ग की सभी नालियों की सफाई करने, मार्ग की सभी स्ट्रीट लाइट ठीक करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कावड़ यात्रियों के प्रबंध के लिये इन्फॉर्मेशन सिस्टम ठीक करने तथा कावड़ यात्रियों को मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को ही मन्दिर में प्रवेश देने सम्बन्धी सूचना प्रसारित करने को कहा है। कलेक्टर ने उक्त निर्देश भगवान महाकालेश्वर की सवारियों के सम्बन्ध में प्रवचन हॉल में आयोजित अधिकारियों की बैठक में दिये।

कलेक्टर ने नगर निगम को कहा है कि रामघाट पर सवारी के समय व्यवस्थित साफ-सफाई की जाना सुनिश्चित की जाये। उन्होंने मन्दिर से कनेक्टेड सभी सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस को नजर रखने को कहा है।

पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने बैठक में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट से अनुरोध किया है कि वे संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी में सेवा देना सौभाग्य का विषय है और यह मौका वर्ष में केवल 1 बार आता है। ड्यूटी में किसी तरह की त्रुटि नहीं होना चाहिये। सवारियों में प्रतिवर्ष दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है, इस बात को संज्ञान में लेकर ही व्यवस्थाएं की जायें। पुलिस अधीक्षक ने रामघाट, हरसिद्धि पाल, गोपाल मन्दिर आदि स्थानों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था 2 लेयर में करने की बात कही। उन्होंने सवारी मार्ग में कच्चे मकानों पर दर्शनार्थियों को नहीं चढ़ने देने की बात भी कही।

बैठक में प्रशासक श्री अभिषेक दुवे ने बताया कि 30 जुलाई से लेकर 3 सितम्बर तक 5 सवारी एवं 1 शाही सवारी निकाली जायेगी। इस दौरान सभा मण्डल में पूजन होगा। पूजन के बाद शाम 4 बजे सवारी महाकाल मन्दिर से रवाना होगी तथा 3 घंटे का समय लेकर शाम 7 बजे से पहले सवारियां मन्दिर लौट आयेंगी। शाही सवारी में मार्ग की लम्बाई बढ़ने से आने का समय रात्रि 10 बजे तक निर्धारित है। उन्होंने सम्पूर्ण मार्ग पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने, बैरिकेटिंग एवं दुकानों के बीच के शोल्डर्स में दर्शनार्थी वाहन आदि खड़े न करें, यह सुनिश्चित करने का आग्रह पुलिस से किया है। उन्होंने बताया कि रामघाट एवं गोपाल मन्दिर पर दर्शनार्थियों की संख्या अत्यधिक होती है। यहां पर विशेष व्यवस्था लगाई जाना चाहिये। बैठक में पुजारी श्री प्रदीप पुजारी ने कहा कि सम्पूर्ण सवारी मार्ग में गलियों में प्रवेश, निर्गम पर 2 लेयर में बैरिकेटिंग की जाये, जिससे लोग अपने दोपहिया वाहन खड़े कर सकें। इससे सवारी के बाद दर्शनार्थियों को निर्गम में सुविधा रहेगी।

पुराने सभी पास निरस्त, नवीन पास होंगे वैध

कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री मनीष सिंह ने बैठक में बताया कि समिति द्वारा पूर्व में जारी सभी पास निरस्त कर दिये गये हैं। अब पंडे-पुजारियों, मानसेवियों, कहारों एवं प्रबंध समिति के कर्मचारियों को नवीन पास जारी किये गये हैं। इसी तरह मीडिया को भी नये पास जारी किये जा रहे हैं। मन्दिर प्रांगण में प्रवेश नये पास के जरिये ही होगा। सभी पुराने पास निरस्त हो गये हैं।

श्रावण-भादौ मास में मीडिया कव्हरेज की व्यवस्था

श्रावण एवं भादौ मास की भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी एवं नागपंचमी पर्व पर कव्हरेज के लिये इस बार प्रबंध समिति द्वारा नवीन व्यवस्था की गई है। इस बार गर्भगृह, सभामंडप एवं नन्दी हॉल से लाइव वीडियो एवं फ़ोटो नवस्थापित मीडिया सेंटर से मीडिया को उपलब्ध करवाये जायेंगे। पुराने प्रशासनिक भवन (जच्चाखाना) में अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस मीडिया सैन्टर बनाया गया है। यहां पर लाइव फीड देने के लिये कम्प्यूटर्स एवं इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। गर्भगृह, सभा मण्डप एवं नन्दी हॉल में हाईडेफिनेशन कैमरे लगाकर उनसे लाइव फीड उपलब्ध करवाई जायेगी। इसी तरह फोटो भी मीडिया सैन्टर में त्वरित उपलब्ध करवाये जायेंगे। प्रेस के पृथक से लाल रंग के प्रवेश-पत्र संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय की सूची में दर्ज रिपोर्टर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वीडियोग्राफर एवं फ़ोटो जर्नलिस्ट को जारी किये जा रहे हैं।

 

Leave a reply