स्टाफ नर्सों के नाम से शिकायती पत्र में सीएमएचओ पर प्रताड़ना का आरोप
Ujjain @ स्टाफ नर्सों के नाम से एक शिकायती पत्र सामने आया है, जिसमें सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पत्र में किसी का नाम नहीं है लेकिन कई हस्ताक्षर हैं। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह पत्र वास्तव में नर्सों ने ही लिखा है या किसी अन्य ने। पत्र कलेक्टर के पास भी पहुंचा है। उन्होंने इसकी जांच कराने की बात कही है।
पत्र में 36 हस्ताक्षर हैं। इसमें कहा गया है कि डॉ.निदारिया नर्सों को प्रताड़ित करते हैं। उनके इस रवैए के कारण काम करना दूभर हो गया है। पत्र में यह भी उल्लेख है कि सीएस कार्यालय में उन्होंने एक ऐसे लिपिक को बैठा रखा हैं जो छुट्टी स्वीकृत करने के एवज में रुपए मांगता है। शिकायती पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, स्वास्थ मंत्री रूस्तम सिंह, ऊर्जा मंत्री पारस जैन व राज्य महिला आयोग को भी भेजी है। पत्र में कहा गया है कि ड्रेसर राहुल पंड्या पूर्व में सीएमएचओ स्टोर में काम करता था। उसका स्थानांतरण जुलाई 17 में रतलाम हो गया था। तब वह बगैर चार्ज दिए ही चला गया था। रतलाम स्थानांतरण के बावजूद पंड्या उज्जैन में ही सीएमएचओ के साथ रहकर स्टॉफ पर अनावश्यक दबाव बनवाता है।