चातुर्मास प्रारंभ होने के साथ ही तप-आराधनाओं का दौर शुरु
Ujjain @ जैन समाज के चातुर्मास पर्व की शुरुआत हो गई है। इस दौरान चार माह तक जैन धर्मावलंबी तप-आराधना में लीन रहेंगे, तो धार्मिक स्थलों पर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से प्रवचन होंगे। श्रवण के लिए बड़ी संख्या में समाजजन जुटेंगे। चातुर्मास काल में संत-साध्वी एक ही स्थान पर विराजित रहकर तप व आराधनाएं कराएंगे। श्वेताबंर जैन समाज के चातुर्मास कार्तिक पूर्णिमा और दिगंबर जैन समाज के चातुर्मास कार्तिक अमावस्या तक चलेंगे।
तप-आराधना के चातुर्मास के लिए कुछ जैन-मुनि संघ और साध्वी मंडल का मंगल प्रवेश हो चुका है। अनेक मुनि-साध्वी ससंघ का सानिध्य जैन समुदाय को मिलेगा। नियमित पूजन, प्रवचन श्रवण, सामयिक, स्वाध्याय, प्रतिक्रमण तथा अठ्ठम तप, अठ्ठाई, मासक्षमण जैसे तप करने का विधान है। इस दौरान नौ दिवसीय एकासने के साथ नवकार महामंत्र आराधना, नौ दिवसीय आयंबिल के साथ नवपद ओली तप सहित विभिन्न तप आराधनाएं होंगी।