नोटबंदी में बंद हो चुके 500 के 24 नोट दानपेटी से निकले, महाकाल मंदिर समिति मामले की जांच करेगी
उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर स्थित सती माता मंदिर की दानपेटी में से 35 हजार से अधिक रूपये मिले है जिनमें बंद हो चुके 500 रू के 24 पुराने नोट भी शामिल है। फिलहाल दान पेटी को जब्त कर लिया गया है। और मंदिर समिति द्वारा इस संबंध में पड़ताल की जा रही है।