top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रशासन ने लिया एक बार फिर लिया शहर को ठेला मुक्त करने का निर्णय, लेकिन कैसे होगा संभव ???

प्रशासन ने लिया एक बार फिर लिया शहर को ठेला मुक्त करने का निर्णय, लेकिन कैसे होगा संभव ???


उज्जैन। फ्रीगंज पुरानी सब्जी मंडी के ठेले वालो पर प्रशासन बड़ी कार्यवाही की तैयारी में है। कई बार हटने के बाद
फिर वहीं काबिज होने वाले इन फल सब्जियों के विक्रेताओं के ठेले अब जेसीबी से तोडे़ जायेंगे। ताकी इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके। 
प्रशासन द्वारा अब उज्जैन को ठेले मुक्त बनाने के लिए कमर कस ली गई है। 

Leave a reply