top header advertisement
Home - उज्जैन << फसल बीमें को लेकर तहसील के 12 गांवों के किसान कलेक्टर से मिलेंगे

फसल बीमें को लेकर तहसील के 12 गांवों के किसान कलेक्टर से मिलेंगे


Ujjain @ तहसील के 12 गांवों के किसान फसल बीमा की मांग को लेकर आज सुबह कोठी पैलेस पर कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। करोहन, लेकोड़ा, जस्तीखेडी, मुंडला सुलेमान, हत्याखेड़ी, जरखोदा, लिंबा पिपलिया, सिलोदामोरी, आलमपुर उड़ाना, कांकरिया, चिराखान, टंकारिया के किसानों ने समय पर फसल बीमा का प्रीमियम जमा किया लेकिन इन गांवों में सोयाबीन फसल में नुकसान होने के बावजूद बीमा कंपनी ने किसी भी किसान को बीमा राशि नहीं दी है। किसान माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्टर से बीमा की राशि उपलब्ध कराकर राहत देने की मांग करेंगे।

Leave a reply