top header advertisement
Home - उज्जैन << म्युच्युअल फंड की आड़ में करीब 7 लाख की धोखाधड़ी का शिकार बना एसबीआई आफिसर

म्युच्युअल फंड की आड़ में करीब 7 लाख की धोखाधड़ी का शिकार बना एसबीआई आफिसर


उज्जैन। एकतानगर के समीप बालाजी परिसर निवासी निकसन पिता निकोलस 36 साल से धोखाधड़ीहुई है। नीलगंगा थाना एसअाई पोपसिंह ने बताया फरियादी शहर में ही एसबीआईकी शाखा में फील्ड आफिसर है। देपालपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उनकीधर्मेन्द्र चौधरी और सचिन से पहचान हुई थी। दोनों ने बीमा एजेंट के रूप मेंपरिचय दिया था। इसके बाद वे मई माह में उज्जैन आ गए। यहां फरियादी से घरपर जाकर बीमा कंपनी में पैसा निवेश के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया किशहर में अच्छी लोकेशन पर 6.80 लाख में प्लाॅट मिलेगा। इसके बाद पैसे नहींभरना है, कंपनी ही प्लाॅट की शेष किस्तें अदा करेंगी। फरियादी ने आरोपियोंके अकाउंट में एक माह के दौरान अलग-अलग किस्तों में राशि जमा कराई थी।मामले में अब आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम देपालपुर जाएगी।

Leave a reply