स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर दिया अपनी लापरवाही का प्रमाण, डिलीवरी से कुछ ही देर पहले कर दिया रैफर :माधवनगर अस्पताल
उज्जैन। डिलीवरी के लिए माधवनगर अस्पताल पहुंची गर्भवती को डॉक्टर ने यह कहते हुए चरक अस्पताल रैफर कर दिया कि अभी समय है, तब तक चरक पहुंच जाओगे।माधवनगरअस्पताल से200 मीटर की दूरी पर ऑटो में ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।उसे वापस माधवनगर अस्पताल लाकर भर्ती किया।बच्चे की हालत गंभीर होने से उसे चरक भेजा, जहां उसकी मौत हो गई।माधवनगरअस्पताल में पहली डिलीवरी नहीं किए जाने का आदेश जारी किए जाने के बाद महिला को रैफर किए जाने का यह दूसरा मामला है।