top header advertisement
Home - उज्जैन << इधर पहले स्वर्ण पररीवा की भूमिका ने जमाया कब्ज़ा,तो उधर जबलपुर की गीतांजली को मिला रजत : 64वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ाप्रतियोगिता

इधर पहले स्वर्ण पररीवा की भूमिका ने जमाया कब्ज़ा,तो उधर जबलपुर की गीतांजली को मिला रजत : 64वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ाप्रतियोगिता


उज्जैन। भारत माता मंदिरसभागृह में किक बॉक्सिंग और वुशू की स्पर्धा के मुकाबले जारी है। वुशू में 40 किग्रा वजन वर्ग में हुए मुकाबले में विजेता का निर्णय हुआ। बालिका वर्गमें रीवा की भूमिका सोनी को स्वर्ण एवं जबलपुर की गीतांजली ने रजत पदकजीता है।
वुशू : भारत माता मंदिर के सभागृह मेंवुशू की स्टेट चैंपियनशिप में 14,17 एवं 19 वर्ष आयुवर्ग के बालक एवंबालिका वर्ग के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले हुए। बालिका 19 वर्ष के 40 किग्रा वजन समूह में रीवा की भूमिका सोनी ने स्टेट चैंपियनशिप का पहला स्वर्ण पदक जीता। 

Leave a reply