top header advertisement
Home - उज्जैन << चंद्रग्रहण आज : न सिर्फ भस्मारती में विलम्ब बल्कि दोपहर सेनिःशुल्क अन्नक्षेत्र भी बंद

चंद्रग्रहण आज : न सिर्फ भस्मारती में विलम्ब बल्कि दोपहर सेनिःशुल्क अन्नक्षेत्र भी बंद


उज्जैन। श्रावण में महाकाल मंदिर के पट तड़के 3 बजे खोले जाते हैं। ग्रहण काल होने के कारण 28 जुलाई को श्रावणके पहले ही दिन गर्भगृह के पट ग्रहण काल समाप्त होने के बाद तड़के 4:30 बजेखोले जाएंगे। मंदिर की शुद्धि होगी। भस्मारती प्रभारी अशोक लाडगे कोनिर्देश दिए हैं कि दर्शनार्थियों को स्नान के बाद ही मंदिर में प्रवेशकरने की अपील करे, दर्शनार्थियों को जल चढ़ाने के लिए 4:45 बजे प्रवेश दे।भस्मारती व्यवस्था में कार्यरत कर्मचारियों को ग्रहण समाप्त होने के बादस्नान कर मंदिर में प्रवेश करने हेतु आदेशित किया गया है। निःशुल्कअन्नक्षेत्र प्रभारी मिलिंद वैद्य को 27 जुलाई को ग्रहण सूतक काल मेंनिःशुल्क अन्नक्षेत्र दोपहर 3.55 से बंद करने के आदेश दिए हैं।

Leave a reply