भैरव पूर्णिमा : आज घरों में पूजे जाएंगे कुल भैरव
Ujjain @ भैरव पूर्णिमा होने से आज कुल भैरव की पूजा विधि-विधान से की जाएगी। प्रसिद्ध भैरव मंदिर में आकर्षक शृंगार (चोला) चढ़ेगा। दाल-बाटी चूरमे का भोग लगाया जाएगा। साल में एक बार आषाढ़ मास की पूर्णिमा को भैरव पूजन घर-घर गांव-गांव और जिन परिवारों के कुल भैरव हैं, वहां जाकर पूजन-अर्चन किया जाता है। रुद्र अवतार साक्षात भैरव महाराज को प्रसन्न रखने के लिए आषाढ़ मास की चतुर्थी से भैरव पूजन का क्रम चलता है। यह पूर्णिमा तक रहता है। उज्जैन में काल भैरव , बटुक भैरव, आताल-पाताल भैरव, छप्पन भैरव, विक्रांत, तोपतोड़ भैरव, अष्ट भैरव का विशेष पूजन-अर्चन किया जाता है।