बंद का दिखा असर, थोक बाजार के साथ मंडी भी रही बंद
Ujjain @ ट्रांसपोर्टर्स की 20 जुलाई से जारी राष्ट्रव्यापी अनिश्चतकालीन हड़ताल के समर्थन में पूरा थोक बाजार बंद रहा। शहर के 27 बाजार संगठनों ने समर्थन दिया। हालांकि यह बंद एक दिन का ही था। आज बाजार खुल जाएंगे। गुरुवार को अंतरराज्यीय बसें भी बंद रहीं। करीब 600 बसें नहीं चलने से हजारों यात्रियों को परेशानी हुई। इधर, उज्जैन में ट्रक हड़ताल की वजह से मंडी भी बंद चल रही है। व्यापारी नीलामी में शामिल नहीं हो रहे हैं। ट्रक हड़ताल के कारण किसानों को उपज बेचने में दिक्कत आ रही है।