कारगिल विजय दिवस पर किया पुलिसकर्मियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान
देशभक्ति पूर्ण माहौल में हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, समाजसेवा में आगे रहने वालों का भी हुआ सम्मान
उज्जैन। यूथ ऑफ इंडिया के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस का आयोजन गुरूवार को पुलिस सामुदायिक भवन पर किया गया जिसमें शहीद जवानों के परिजनों तथा संभाग के पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया।
यूथ ऑफ इंडिया की अध्यक्ष उर्वशी जैन के अनुसार मुख्य अतिथि आईजी राकेश गुप्ता, एसपी सचिन अतुलकर द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। पुलिसकर्मियों और शहीद के परिजनों के अलावा कार्यक्रम में सामाजिक कार्य करने वाले युवा उज्जैन, ममता सांगते, कर्मा और रॉबीनहुड के ग्रुप का भी सम्मान किया गया। देशभक्ति पूर्ण माहौल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से वैभव जाधव एवं आरके पुरम का सहयोग रहा। संभाग के पुलिसकर्मीयों के अलावा ग्रुप के आदित्य अग्रवाल, मृत्युंजय दुबे आदि उपस्थित थे।