top header advertisement
Home - उज्जैन << जलसंकट, ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए कुलपति से मिली पर्यावरण संरक्षण समिति

जलसंकट, ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए कुलपति से मिली पर्यावरण संरक्षण समिति


 

मिट्टी के गणेश एवं पौधा भेंटकर कुलपति से किया आग्रह, पर्यावरण बचाने के लिए समस्त शासकीय, अशासकीय कॉलेजों एवं अध्ययनशालाओं को करें आदेशित

उज्जैन। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में जल संवर्धन एवं पौधारोपण के प्रति जनजागृति के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा तैयार करवाये बैनर को कुलपति को सौंपकर विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों एवं अध्ययनशालाओं में उक्त बैनर लगवाकर रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की। साथ ही विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के कॉलेजों एवं अध्ययनशालाओं में गणेश चतुर्थी के अवसर पर मिट्टी के गणेशजी की स्थापना करवाने हेतु आदेश जारी करवाने का अनुरोध किया। 

पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष डॉ. विमल गर्ग ने बताया कि आने वाले समय में जल की कमी एवं ग्लोबल वार्मिंग के कारण विश्व में एक बड़ा संकट उत्पन्न हो सकता है। इस संकट से निपटने के लिए जल का संवर्धन और पर्याप्त मात्रा में पौधारोपण जरूरी है। इस हेतु कुलपति को पौधा और जनजागृति हेतु छपवाये बैनर सौंपे गये। डॉ. गर्ग ने कहा कि आने वाले गणेश चतुर्थी का पर्व पर हिंदू परंपरा अनुसार घरों एवं सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ अन्य संस्थाओं में भी गणेशजी की स्थापना की जाती है। कुलपति को मिट्टी के गणेश की प्रतिमा भेंट कर अनुरोध किया कि विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों एवं अध्ययनशालाओं में गणेश चतुर्थी पर मिट्टी अथवा धातु की मूर्ति स्थापित करने का आदेश जारी करवायें। इस अवसर पर डॉ. विमल गर्ग के साथ समिति सचिव प्रतिमा जोशी, प्रहलाद वर्मा, सुरेखा तंवर, सावन बजाज आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply