गुरूपूर्णिमा महोतसव में होगा सत्संग, प्रतिभा-शिक्षक सम्मान
उज्जैन। प्रभु प्रेमी संघ द्वारा 29 जुलाई को मनाये जाने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव में सत्संग, पादुका पुजन, प्रतिभा सम्मान, शिक्षक सम्मान, नृत्य नाटिका एवं भजनों का आयोजन होगा।
संस्था अध्यक्ष अजय पांडे के अनुसार 29 जुलाई रविवार को लोकमान्य तिलक हायर सैकण्डरी (लोटी) स्कूल में मनाये जाने वाला महोत्सव सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा तथा दोपहर 3 बजे तक चलेगा। संस्था संयोजक गोपाल भावसार, गणेश राय, विश्वेश माथुर, संजय श्रीवास्तव, महेन्द्र पमनानी, धर्मेन्द्र सोलंकी, सुनील दास, इन्दर सिंह, मंगेश भुजाडे, अभिषेक राय ने समस्त गुरूभक्तों से महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।