स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन
उज्जैन। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश में प्रदेशों व जिलों की स्वच्छता की स्थिति का आंकलन करने हेतु स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण - 2018 का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें उज्जैन जिले के रेण्डमली चयनित 10 ग्रामों में यह सर्वेक्षण कार्य किया जायेगा एवं रैंकिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ ग्रामों को 02 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। माननीय कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, उज्जैन के नेतृत्व में उज्जैन जिला भी इस सर्वेक्षण में शामिल हो रहा है। प्रदेश स्तर पर 10 जिलों को विशेष रूप से फोकस किया गया है। जिनमें उज्जैन जिला भी शामिल है।
“स्वच्छ भारत मिशन” (ग्रामीण) की जिला समन्वयक डाॅ कविता उपाध्याय, ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27 जुलाई 2018 को जनपद पंचायत, तराना एवं घट्टिया में जनप्रतिनिधि, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पी.सी.ओ. एवं समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छता पे्ररक आदि सभी को सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी जायेगी।
सर्वेक्षण में अंकों का विवरण इस प्रकार रहेगा। प्रत्यक्ष निरीक्षण पर 35 अंक, नागरिकों से फीडबैक पर 30 अंक और सर्विस लेवल प्रगति पर 35 अंक इस प्रकार कुल 100 अंक निर्धारित किये गये है।
ग्राम स्तर पर विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हाट बाजार एवं धार्मिक स्थलों के आस-पास स्वच्छता देखी जावेगी। साथ ही शौचालय के उपयोग को भी जाँचा जायेगा।