प्रदेश के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रदर्शन करें, यहीं मंशा है -ऊर्जा मंत्री श्री जैन
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तर्गत जिमनास्टिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ
उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने गुरूवार को उज्जैन शहर में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तर्गत गऊघाट स्थित रेलवे जिमनेशियम हॉल में जिमनास्टिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आईजी श्री राकेश गुप्ता, एसपी श्री सचिन अतुलकर, खेल कल्याण विभाग मप्र के डायरेक्टर श्री एसएल थाउसेन एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। मंत्री श्री जैन ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उज्जैन शुरू से जिमनास्टिक का गढ़ रहा है। हमारी यही मंशा है कि प्रदेश के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स में भी आने वाले समय में प्रदर्शन करें और देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।