महर्षि सान्दीपनि स्मरण गुरू पूर्णिमा महोत्सव आज
उज्जैन । संस्कृति संचालनालय मप्र शासन एवं शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि सान्दीपनि स्मरण गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन 27 जुलाई शुक्रवार को शाम 6.30 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी के पं.सूर्यनारायण व्यास सभागृह में किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में अहमदाबाद की कलाकार सुश्री मंजू मेहता द्वारा सितार वादन और भोपाल के श्री अखिलेश गुन्देचा द्वारा पखावज वादन की प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुरातत्वविद श्री भगवतीलाल राजपुरोहित और विशिष्ट अतिथि श्री जयन्तीलाल फाफरिया और सुश्री कालिन्दी ढापरे होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संगीतज्ञ श्री राजेन्द्रप्रसाद आर्य करेंगे। उक्त जानकारी प्राचार्य शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय एवं उप संचालक संस्कृति संचालनालय सुश्री वन्दना पाण्डेय द्वारा दी गई।