वीआईपी भी दर्शन में उतना ही वक्त ले जितना की एक आम श्रद्धालु, महाकालेश्वर मंदिर के पंडे पुजारियों ने अधिकारियो के समक्ष रखी मांग
उज्जैन। कलेक्टर मनीषसिंह ने महाकाल प्रवचनधाम में बुधवार सुबह मंदिर के पंडे पुजारियों के साथ श्रावण की व्यवस्था को लेकर मंथन किया। महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में श्रावण के दौरान भी श्रद्धालुओं का प्रवेश जारी रखने के मामले में पंडे-पुजारियों ने प्रबंध कमेटी से सहयोग का आश्वासन दिया है। उनका यह भी कहना है कि प्रवेश चालू रहता है तो वे अपने यजमानों को गर्भगृह में जल-पंचामृत चढ़वा कर ही बाहर ले आएंगे। लेकिन ऐसी ही व्यवस्था वीआईपी के लिए भी होना चाहिए। वीआईपी भी उतनी की जल्दी दर्शन कर बाहर आ जाए।