नेपानगर की पुष्पा चौहान पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों का मामला दर्ज, 11 साल की नौकरी के बाद अब फरार ।
उज्जैन। बुरहानपुर के नेपानगर में रहने वाली पुष्पा चौहान ने साल 2007 में उज्जैन में साक्षात्कार देकर नियुक्ति पाई थी। इसके बाद खाचरौद के बालिका छात्रावास में सहायक वार्डन का दायित्व उसे दिया था। महिला पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेज से नौकरी हासिल की और 11 साल तक खाचरौद के बालिका छात्रावास में वार्डन के पद पर काम करती रही। दो माह पहले उसके दस्तावेजों का सत्यापन उज्जैन डीपीसी कार्यालय ने किया ताे फर्जी दस्तावेजों की जानकारी सामने आई। इसके बाद माधवनगर थाने में वार्डन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया। तभी से वार्डन फरार है।