करीब 180 दिनों तक शहर की प्यास बुझाने के लिए गंभीर डेम तैयार, 3 साल बाद बनी ऐसी स्तिथी
उज्जैन। गुरुवार रात 8 बजे तक डेम में 1237 एमसीएफटी पानी आ चुका है। रोज औसत 6 एमसीएफटी पानी डेम से कम होता है तो 189 दिन (छह महीने रोज एक समय) शहर को पानी दिया जा सकता है।