बांग्लादेश सहित कई अन्य देशो की मुद्रा दान पेटी से निकली-महाकाल मंदिर समिति
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर की दानपेटी में विदेशी मुद्रा भी निकली है। मंदिर समिति ने एक साल का हिसाब लगाया तो कुल विदेशी मुद्रा की संख्या 251 निकलीं। इनमें सबसे ज्यादा यूएसए डॉलर 87 हैं। दूसरे नंबर पर नेपाली नोट 35 और तीसरे नंबर पर बांग्लादेशी नोट 21 हैं।