25 दिनों के अंदर जिले के करीब 85 डाक्टर्स देंगे इस्तीफा, चार स्तरीय वेतनमान रिकवरी का मामला
उज्जैन। चिकित्सा अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को निर्णय लिया है कि 25 दिन में राज्य सरकार ने चार स्तरीय वेतनमान की रिकवरी बंद नहीं की तो 19 अगस्त को जिले के 85 डॉक्टर इस्तीफे देंगे । चिकित्सा अधिकारी संघ के सचिव डॉ.अनिल भार्गव ने बताया हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी चार स्तरीय वेतनमान की रिकवरी की जा रही है।