अब से प्लेटफॉर्म न.1 पर आने वाली सभी ट्रेन अगले 15 दिनों तक प्लेटफॉर्म न.6 पर मिलेंगी, पटरियों का मेंटेनेंस कार्य जारी
उज्जैन। रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नं. 1 पर ट्रैक बदलने का कार्य शुरू हो गया है। बुधवार को एक स्पेशल ट्रैन का उपयोग करके नई व पुरानी पटरी को जोड़ा गया। पटरियो के बहुत पराने और खराब हो जाने के कारण अब उसे बदलने का फैसला लिया गया है।