27 को संभागायुक्त एवं शिप्रा शुद्धीकरण न्यास के सदस्य करेंगे वृक्षारोपण का अवलोकन
न्यास ने वृक्षारोपण के लिए वन विभाग को 40 लाख रूपये दिए
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा एवं शिप्रा शुद्धीकरण न्यास के सदस्य आगामी 27 जुलाई को शिप्रा नदी के किनारे वन विभाग द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण कार्य का अवलोकन करेंगे। वृक्षारोपण के लिए शिप्रा शुद्धीकरण न्यास द्वारा वन विभाग को 40 लाख रूपये की राशि दी जा रही है। वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण प्रारम्भ कर दिया गया है।
सुश्री प्रतिभा पाल आयुक्त नगर पालिक निगम द्वारा उक्त जानकारी में बताया गया कि 27 अगस्त को सभी सदस्य पूर्वाह्न 11 बजे मेला कार्यालय में एकत्रित होंगे तथा इसके पश्चात वृक्षारोपण अवलोकन के लिए रवाना होंगे, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा। विगत वर्षों में वन विभाग द्वारा अन्य मदों से भी शिप्रा किनारे वृक्षारोपण किया गया है, जो अवलोकन योग्य है।