27 जुलाई को पूर्ण चन्द्र ग्रहण
उज्जैन । शुक्रवार 27 जुलाई पूर्णिमा को पूर्ण चन्द्र ग्रहण हो रहा है। ग्रहण का प्रारम्भ रात्रि 11:54:02 पर हो रहा है। पूर्ण ग्रहण की स्थिति मध्य रात्रि 01:51:08 पर होगी तथा मोक्ष की स्थिति रात्रि 03:49:03 बजे होगी। इस प्रकार ग्रहण की अवधि 3 घण्टे 55 मिनट की होगी एवं पूर्ण ग्रहण की स्थिति 1 घण्टे 43 मिनट तक रहेगी। ग्रहण का प्रतिशत 161.4 होने के कारण चन्द्रमा पूर्ण ग्रहण की स्थिति में रहेगा। पूर्ण चन्द्र ग्रहण अंटार्कटिका, आस्ट्रेलिया, मध्य-पूर्व एवं दक्षिण अमेरिका, रशिया, अफ्रीका एवं एशिया में दृश्य होने के कारण भारत में भी अच्छी प्रकार से देखा जा सकेगा। वेधशाला में टेलिस्कोप के माध्यम से ग्रहण को देखने की व्यवस्था की गई है। वेधशाला के अधीक्षक ने अनुरोध है कि वेधशाला आकर इस खगोलीय घटना के साक्षी बने। ग्रहण देखने के लिए आकाश खुला होना अत्यन्त आवश्यक है। बादल होने की स्थिति में ग्रहण नहीं देख पायेंगे। यह जानकारी वेधशाला अधीक्षक श्री राजेन्द्रप्रकाश गुप्त ने दी।