संभाग की 2 जिला पंचायतों एवं 2 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुरस्कृत होंगे
उज्जैन । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिये उज्जैन संभाग की जिला पंचायत उज्जैन एवं मंदसौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर एवं डॉ.पंकज जैन तथा मंदसौर एवं बागली जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जीएस प्रजापति एवं श्री अमितकुमार व्यास का राज्य स्तरीय पुरस्कार देने के लिये चयन किया गया है। यह जानकारी संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर द्वारा दी गई।