top header advertisement
Home - उज्जैन << संगीत कला गोष्ठी के अंतर्गत होगा संगीत, गायन, वादन तथा भजनों का आयोजन

संगीत कला गोष्ठी के अंतर्गत होगा संगीत, गायन, वादन तथा भजनों का आयोजन



उज्जैन। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर 27 एवं 28 जुलाई को श्री हरि संगीत कला केन्द्र महानंदानगर पर संगीत, गायन, वादन तथा भजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 
शैलेन्द्र भट्ट के अनुसार 27 जुलाई को वेदव्यासजी का पूजन, गुरूवंदना और स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों का कार्यक्रम होगा। 28 जुलाई को संगीत कला गोष्ठी के अंतर्गत शाम 5 बजे श्री वसंतराव जोधलेकर द्वारा सरस्वती वंदना, अतुल त्रिवेदी का बांसुरी वादन, पं. उमेश भट्ट का राग मेघमल्हार में शास्त्रीय गायन एवं ऋचा बेडेकर का सरोद वादन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर, महाकाल मंदिर सहायक प्रशासन राजेन्द्रकुमार तिवारी रहेंगे। अध्यक्षता भारत संचार निगम महाप्रबंधक निजी सचिव बृजमोहन शर्मा करेंगे। आयोजक पं. श्रीधर व्यास ने उक्त आयोजन में सभी संगीत रसिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है। 

Leave a reply