top header advertisement
Home - उज्जैन << 10 परिवारों की छीन गई रोजी रोटी, परिवार भूखमरी की कगार पर

10 परिवारों की छीन गई रोजी रोटी, परिवार भूखमरी की कगार पर



अभा हिंदू महासभा ने दशकों से टेबले लगाकर भक्ति भंडार सामग्री बेचने वालों की दुकानें फिर लगवाने की मांग की
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहर कई दशकों से लग रही भक्ति भंडार की छोटी सी टेबल पूर्ववत लगाने की अनुमति देने की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा गौरक्षा ने एक ज्ञापन महाकाल मंदिर प्रशासन के नाम दिया। पिछले दिनों कुछ हार फूल प्रसादी व्यवसायियों के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के चलते वायरल हुए वीडियो को आधार बनाकर इन 8-10 परिवारों की टेबले भी हटवा दी गई जिससे विगत लगभग एक माह से इन परिवारों की आजीविका छीन जाने से 10 परिवारों के सदस्य भूखमरी की कगार पर हैं।
महासभा प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के नेतृत्व में सौपे ज्ञापन में कहा कि महाकालेश्वर मंदिर के बाहर कंठी माला, कुमकुम मेहंदी, चित्र, भक्ति भंडार सामग्री की आम दर्शनार्थी बेरिकेड्स के बाहर मुख्य मार्ग से अंदर की ओर करीब 8-10 परिवारों के सदस्य टेबल लगाकर अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। इन बेरोजगार हुए परिवारजनों में अधिकांश विधवा, परित्यक्तता, तलाकशुदा महिलाएं है और अपने बच्चों के पालन पोषण, शिक्षा हेतु दुकान लगाती हैं। इनकी एकमात्र आजीविका छीन जाने से ये पूरी तरह बेरोजगार हो गये हैं। वायरल हुए वीडियो में झगड़ा करने वाले पक्ष से इन दुकान लगाने वालों का कोई वास्ता नहीं है फिर भी इन झगड़ा करने वालों के कारण इन्हें इसका शिकार होना पड़ रहा है और इनकी दुकानें हटा दी गई है। मनीषसिंह चौहान के साथ प्रांतीय महामंत्री गौरक्षा कृष्णा मालवीय, सोनू जायसवाल, सोनू यादव, धर्मेन्द्र यादव, हरि माली, पवन बारोलिया, लाखनसिंह दरबार, मुरली निगम, राहुल गुर्जर, भारतसिंह दरबार, विकास गोयल, रणवीरसिंह चौहान, मंगलसिंह डाबी, भानूप्रतापसिंह आदि ने बेरोजगारी का दंश झेल रहे परिवारों को टेबले रखकर व्यवसाय करने की अनुमति देने की मांग की।
मांस दुकानें हटाई जाए
मनीषसिंह चौहान के अनुसार ज्ञापन देकर मांग की गई कि महाकालेश्वर मंदिर के आसपास से तत्कालीन जिलाधीश द्वारा वर्ष 2016 में प्रसारित प्रतिबंधात्मक आदेश के बावजूद संचालित हो रही मांस दुकानों को तत्काल हटाया जावे जिससे श्रध्दालुओं की भावनाएं आहत न हो। 
सादर प्रकाशनार्थ

Leave a reply