top header advertisement
Home - उज्जैन << 300 ब्यूटिशियनों ने लिया हेयर कट, मेकअप का प्रशिक्षण

300 ब्यूटिशियनों ने लिया हेयर कट, मेकअप का प्रशिक्षण



उज्जैन। हेयर कट एंड हेयर केमिकल मेकअप तथा इंटरनेशनल हेयर स्टाईल पर एक सेमीनार का आयोजन बुधवार को इंदौर रोड़ स्थित विक्रमादित्य होटल में आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड आर्टिस्ट सेम एंड जेस ने प्रदेशभर के अलावा राजस्थान से आई 300 ब्यूटिशियनों को प्रशिक्षण दिया। 
संयोजक कविता त्रिवेदी, मोनिका झामनानी, राजसिंह ठाकुर के अनुसार सेमीनार में हेयर साईंस, हाउ टू यूज ट्रिमर इनहेयर कट, फेस फ्रेमिंग हेयर कट विथ लोट्स लेयर, रेजर हेयर कट विथ टेक्सट्रींग, पब्लिक डिमांड हेयर कट, इंवरटेड बॉब कट विथ एडवांस टेक्निकल, मेजिक ब्लो ड्राय, थ्री डी ब्लो ड्राय, हॉउ टू डिपोजिट फेशन कलर, फेशन कलर हाई लाईट्स विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही प्रोडक्ट नॉलेज, हाईलाईट कंट्रींग, कटक्रीज आईमेकअप, ग्लेमरस वेस्टर्न लूक, एचडी एंड थ्रीडी मेकअप नॉलेज, इंटरनेशनल हेयर स्टाईल विथ आई टेक्निक का प्रशिक्षण दिया। कविता त्रिवेदी के अनुसार सेमीनार में रतलाम, नीमच, मंदसौर, बड़नगर, आगर, आलोट, नागदा के अलावा राजस्थान से भी ब्यूटिशियनों ने हिस्सा लिया। 

Leave a reply