top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में खेल सुविधाओं का विस्तार होगा-थाउसेन

उज्जैन में खेल सुविधाओं का विस्तार होगा-थाउसेन


 

उज्जैन। उज्जैन के पूर्व एसपी एवं वर्तमान खेल संचालक सीएल थाउसेन से स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एम पी मुख्यालय के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं महासचिव शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने खेल प्रतिनिधि मंडल के साथ राजधानी भोपाल में भेंट कर खेल समस्याओं से अवगत करवाया।

महानंदा नगर स्पोर्ट्स एरिना खेल विभाग को स्थानान्तरित करने, बेडमेंटन कोर्ट का विस्तार एवं निर्माण, उज्जैन में वेटलिफ्टिंग सेंटर की स्थापना, मलखंभ अकादमी का शीघ्र निर्माण, कबड्डी एरिना में एस्टोटर्फ एवं शेड की स्थायी सुविधा, उज्जैन में अतिआधुनिक सर्वसुविधा युक्त खेल स्टेडियम निर्माण की दिशा में केंद्रीय खेल विभाग को प्रस्ताव एवं बजट हेतु निवेदन आदि खेल विषयो पर विस्तृत सकारात्मक चर्चा हुई। थाउसेन ने आश्वस्त किया कि शीघ्र उज्जैन की खेल गतिविधियों से रूबरू होंगे, उज्जैन की खेल सुविधाओं का विकास एवं विस्तार होगा। स्मृति चिन्ह भेंट कर इंडियन बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अतीन तिवारी, समीर व्यास, डॉ. मुमताज खान, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्रसिंह कुशवाह, मो. शफी, आशीष टोंक, अभयसिंह, जितेन्द्र जायसवाल ने थाउसेन का खेल अभिनंदन किया। 

Leave a reply