अमरूद की जैविक खेती करने वाले किसान को राज्य स्तरीय सम्मान
Ujjain @ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को विदिशा में ताजपुर के किसान हीरालाल को राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार दिया। किसान हीरालाल को यह सम्मान छह बीघा जमीन पर अमरूद की जैविक खेती करने पर मिला। उन्हें सम्मान पत्र, शील्ड और 50 हजार रुपए का चेक दिया गया। यह पुरस्कार आत्म विभाग के तहत दिया गया है।