महाकाल क्षरण को रोकने के लिए अब हर्बल कंकू का प्रयोग
ujjain @ विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर मंदिर में अब हर्बल कंकू का उपयोग किया जाएगा। भगवान महाकाल का क्षरण रोकने के लिए मंदिर समिति ने निर्णय लिया है। कलेक्टर ने वन विभाग को इस संबंध में आदेश दिए है। अब वन विभाग महाकाल मंदिर में एक सिस्टम लगाएगा। जिसके जरिए दुकानदारों को हर्बल कंकू उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं कंकू महाकाल के शिवलिंग पर चढ़ाया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वैसे तो महाकाल मंदिर में कई तरह के बदलाव किए है। लेकिन हाल ही में हुई महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय गए। भगवान महाकाल के शिवलिंग क्षरण को रोकने के लिए अब हर्बल कंकू का उपयोग किया जाएगा। अभी तक कैमिकल युक्त कंकू भी महाकाल को श्रद्धालु चढ़ाते थे, लेकिन अब हर्बल कंकू को प्रयोग में लाया जाएगा। इसके लिए उज्जैन कलेक्टर एवं महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष मनीषसिंह ने वन विभाग को निर्देश दिए है। वन विभाग महाकाल मंदिर में एक सिस्टम लगाएगा। जिसके जरिए हर्बल कंकू बनाया जाएगा और दुकानदारों को हर्बल कंकू उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में श्रद्धालु दुकानदारों से हर्बल कंकू खरीदेंगे और फिर वही कंकू महाकाल शिवलिंग पर चढ़ाया जाएगा। जिससे महाकाल क्षरण नहीं होगा।