top header advertisement
Home - उज्जैन << भस्मआरती परमिशन मामल : बयान में गड़बड़ी, अब करेंगे कार्रवाई

भस्मआरती परमिशन मामल : बयान में गड़बड़ी, अब करेंगे कार्रवाई


Ujjain @ भस्मआरती परमिशन मामले में एडीएम जीएस डाबर ने ऑटो चालक, पुजारी व अन्य सहित 17 लोगों को नोटिस जारी किए थे। इसी कड़ी में इनमें से दो को छोड़कर बाकी सभी मंगलवार को एडीएम कार्यालय में पेश हुए। जहां सभी ने खुद को बेगुनाह बनाते हुए लिखकर दिया कि उनका मामले से कोई लेना-देना नहीं है। इधर डाबर के मुताबिक पूर्व में ही सभी के व्यक्तिगत व अलग-अलग लिए बयानों से गड़बड़ी पकड़ में आ चुकी हैं। अब संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Leave a reply