यातायात पुलिस ने 4 दिनों में 720 वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई
Ujjain @ यातायात पुलिस ने चार दिन में 720 वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की। इनमें 120 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए। यातायात डीएसपी हरिनारायण बाथम के मुताबिक हादसे रोकने के लिए हाईवे पर चैकिंग शुरू की गई है। इनमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कोर्ट की चालानी कार्रवाई की गई। 270 चालान हेलमेट नहीं पहनने वालों के बनाए। 89 वाहन चालक बगैर बीमा की गाड़ी चलाते पकड़े गए। इसके अलावा 230 वाहन चालक कार में सीट बेल्ट नहीं लगाए मिले। सभी पर जुर्माना किया गया।