top header advertisement
Home - उज्जैन << संशोधित कार्य विभाजन आदेश जारी

संशोधित कार्य विभाजन आदेश जारी


 

    उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने पूर्व में जारी किये गये कार्य विभाजन आदेश में संशोधन करते हुए नवागत डिप्टी कलेक्टर्स के मध्य नये सिरे से कार्य विभाजन किया है। जारी आदेश में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वर्षा भूरिया को स्थापना, वित्त, नजारत, सांख्यिकी, लोक सेवा प्रबंधन, शहरी विकास अभिकरण, ई-गवर्नेंस, सहायक अधीक्षक राजस्व, ऑडिट निरीक्षण, राज्य अभिलेखागार, सामान्य-2, मुख्यमंत्री एवं मंत्री स्वेच्छानुदान, शासन द्वारा आयोजित परीक्षाओं का नोडल अधिकारी, सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपीलीय अधिकारी, समाधान ऑनलाइन एवं जनसुनवाई का कार्य सौंपा है।

    कलेक्टर ने इसी तरह घट्टिया एसडीएम श्री एसआर सोलंकी को कलेक्टर कार्यालय के प्रभारी अधिकारी के रूप में सौंपे गये सम्पूर्ण दायित्वों से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिये हैं। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश के पास सामान्य, स्थानीय एवं मंडी निर्वाचन पूर्ववत बने रहेंगे। एसडीएम उज्जैन श्री अनिल बनवारिया को स्वकार्य के साथ-साथ थाना माधव नगर, देवासगेट, नागझिरी, अजाक थाना, जीवाजीगंज, चिमनगंज, भैरवगढ़, नीलगंगा, नानाखेड़ा, सेन्ट्रल कोतवाली, खाराकुआ एवं महाकाल थाना में सिटी मजिस्ट्रेट की हैसियत से कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं। सिटी मजिस्ट्रेट के कार्य से श्रीमती शैली कनाश, श्री एसआर सोलंकी एवं श्री प्रदीप सोनी को मुक्त किया गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी को जिला विभागीय जांच, भू-अर्जन अधिनियम के अन्तर्गत्‍ राशि का आहरण संवितरण, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण, संस्कृति, माफी, भू-अभिलेख, स्थापना आदि के कार्य सौंपे गये हैं। कलेक्टर ने श्रीमती कनाश का लिंक अधिकारी श्रीमती वर्षा भूरिया को, श्रीमती भूरिया का लिंक अधिकारी श्री प्रदीप सोनी को, श्री अनिल बनवारिया का लिंक अधिकारी श्रीमती शैली कनाश को तथा श्री प्रदीप सोनी का लिंक अधिकारी श्रीमती वर्षा भूरिया को बनाया है।

 

Leave a reply