top header advertisement
Home - उज्जैन << 'मिल बांचे मप्र' कार्यक्रम 7 अगस्त को होगा

'मिल बांचे मप्र' कार्यक्रम 7 अगस्त को होगा


 

    उज्जैन । गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर उज्जैन जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में आगामी 7 अगस्त को 'मिल बांचे मप्र' कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा। इसमें समस्त पंजीकृत वॉलेन्टीयर शालाओं में जाकर बच्चों को मार्गदर्शन देंगे और अपने अनुभव सुनायेंगे। इस दौरान वे बच्चों को उपहार भी दे सकते हैं। वॉलेन्टीयर पंजीयन हेतु www.schoolchalehum.mp.gov.in साइट पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। मिल बांचे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, सेवा निवृत्त, निजी क्षेत्र में कार्यरत, डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, महाविद्यालय के विद्यार्थी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य, शाला में पढ़े पूर्व छात्र आदि सहभागिता करने के लिये अपना पंजीयन करा सकते हैं। शाला में एक बार अथवा एक से अधिक बार उपस्थिति के लिये पंजीयन किया जा सकता है।

    पंजीकृत वॉलेन्टीयर आगामी 7 अगस्त को आवंटित स्कूलों में जाकर हिन्दी विषय की पाठ्य पुस्तक से या शाला पुस्तकालय से उपलब्ध कोई रूचिकर पुस्तक के एक अंश या पाठ का वाचन कर रूचिकर प्रश्न सामूहिक परिचर्चा, संवाद एवं पढ़ने की कला से सम्बन्धित बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक पंजीयन के लिये अपील की गई है। उक्त जानकारी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री पीएस सोलंकी द्वारा दी गई।

 

Leave a reply